'चीन की आर्थिक सुस्ती से भारत भी प्रभावित'

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि चीन की आर्थिक सुस्ती से भारत भी प्रभावित हुआ है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राजन का यह कथन भारत सरकार के दावे के बिल्कुल उलट है.
सरकार कहती रही है कि चीन की अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती का असर भारत पर नहीं पड़ेगा.
राजन ने साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट को दिए साक्षात्कार में कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है.
आरबीआई गवर्नर ने उम्मीद जताई कि भारत आर्थिक नीतियों के बारे में चीन से सबक लेगा.
उन्होंने कहा कि भारत को चीन की विनिर्माण क्षेत्र की सफलता से सीखना चाहिए लेकिन आंखें बंद कर चीन के रास्ते पर नहीं चलना चाहिए.
राजन ने कहा, "हमें यह देखना होगा कि किस रास्ते पर हमें चलना है ताकि यह भारत और चीन दोनों के लिए यह बेहतर हो."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












