मेरा नाम है, रघुराम राजन...

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की घोषणा की. इस तरह रेपो रेट पिछले साढ़े चार साल में सबसे कम हो गई है.
इसके लिए मुंबई में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन कुछ अलग ही अंदाज़ में नज़र आए.
पेश हैं संवाददाता सम्मेलन में दिखे उनके पांच अलग अंदाज.

इमेज स्रोत, Reuters
1- मेरा नाम रघुराम राजन है और मैं वही करता हूं, जो मैं करता हूं.

इमेज स्रोत, AFP
2- रेपो रेट में की गई कटौती को लेकर उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि हम ज़रूरत से ज़्यादा आक्रामक थे... यह कोई दीवाली का उपहार नहीं है.''

इमेज स्रोत, AP
3- अर्थव्यवस्था में विरासत में मिली समस्याएं हैं, मेरे पास जादू की कोई छड़ी नहीं है.

इमेज स्रोत, AFP
4- बाज़ार में हो रहे उथल-पुथल से हमारा सबसे अच्छा बचाव हमारी अच्छी नीतियां हैं.

इमेज स्रोत, AFP
5- आरबीआई और सरकार अर्थव्यवस्था की स्थिति को पलटने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. जल्दी ही ब्याज दरों में परिवर्तन के नीचे तक पहुंचने (बैंकों के ज़रिए) की उम्मीद करें.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












