'भारत में आर्थिक मंदी नहीं आ रही है'

इमेज स्रोत, Reuters
चीन के शेयर बाज़ार के धराशाई होने और चीनी केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप के बाद बहुत से लोगों के मन में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की सेहत को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
एक देश जो इस मुश्किल घड़ी में भी मजबूती से खड़ा लगता है वह है भारत. हालिया वित्तीय संकट से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने का श्रेय आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन को दिया जाता है.
वो कहते हैं कि भारत चीन से आने वाली मंदी से मुक्त नहीं है.
बीबीसी की एशिया बिज़नेस रिपोर्टर करिश्मा वासवानी ने उनसे पूछा कि क्या चीनी अर्थव्यवस्था के वर्तमान संकट को ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ा-चढ़ा कर नहीं देखा जा रहा है?
'97 जैसा संकट नहीं'

इमेज स्रोत, AFP
इस पर वो कहते हैं, ' स्टॉक मार्केट आगे की ओर देख कर चलता है. मुझे लगता है कि उन्हें चीन की आर्थिक रफ़्तार में सुस्ती नज़र आई है. लोगों ने इसी पर प्रतिक्रिया की है.''
मुझे लगता है कि इसके बहुत से कारण हैं और वह सभी चीन के भविष्य को नहीं दर्शा रहे. उनकी सात फ़ीसदी वृद्धि दर के साथ बहुत से लोगों को यह ठीक ही लगता है.''
उन्होंने कहा कि अब तक मैंने जो देखा है उसके बाद यह कहने का कोई मज़बूत आधार नहीं है कि हम 1997 जैसे बड़े आर्थिक संकट के कगार पर हैं.
पिछले कुछ सालों में जो कमज़ोरियां विकसित हुई हैं, हमें उन पर नज़र रखनी चाहिए और उनसे सीधा मुकाबला करना चाहिए.
अर्थव्यवस्थाओं पर प्रभाव
अभी तक यह साफ़ नहीं है कि आंकड़े क्या कह रहे हैं क्योंकि इनका सामने आना अभी बाकी है.

इमेज स्रोत, Reuters
लेकिन चीन एक बड़ा देश है जो विश्व की अर्थव्यवस्था में काफ़ी महत्वपूर्ण बन गया है. आज दुनिया के किसी भी हिस्से में कोई गड़बड़ होती है तो पूरी दुनिया पर उसका कुछ न कुछ असर पड़ता है.
यह असर पहले वित्त बाज़ार पर पड़ता है और उसके बाद व्यापार पर. इसलिए इसे लेकर सबको चिंतित होना चाहिए.
मुझे लगता है जो भी हो रहा है उसे चीन से जोड़ने को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए. विश्व अर्थव्यवस्था में बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं जिनके बारे में चिंता की जानी चाहिए.
इनमें यह भी शामिल है कि दरें कब सामान्य होती हैं - फ़ेडरल रिज़र्व यह करने वाला पहला बड़ा संस्थान हो सकता है. तो सवाल यह भी है कि ऐसा कब होगा.

इमेज स्रोत, AFP
बहुत से बाज़ारों के स्तर पर भी सवाल हैं कि क्या वो बहुत ज़्यादा ऊंचाई पर पहुंच गए हैं?
चीन की जगह भारत?
भारत चीन के मुकाबले आकार में एक चौथाई या 1/5 है.
ऐसे में अगर हम विकास दर के मामले में चीन से आगे भी निकल जाएं तो भी इसका मात्रात्मक असर बहुत समय तक बहुत कम रहेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













