पेंशन फंड का इस्तेमाल शेयर बाज़ार में?

इमेज स्रोत, XINHUA
चीन की सरकार अपने खस्ताहाल शेयर बाज़ार को बचाने के लिए मुख्य सरकारी पेंशन फंड का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक ऐसा चीन में पहली बार हो रहा है.
नए नियमों के मताबित, फंड की मूल पूंजी का तीस प्रतिशत ही घरेलू शेयरों में लगाया जा सकेगा.
शिन्हुआ के मुताबिक चीन के मुख्य पेंशन फंड में 548 अरब डॉलर हैं.
शेयर बाज़ार में जारी गिरावट को रोकने के लिए चीन सरकार के इस ताज़ा कदम में फंड का इस्तेमाल सिर्फ शेयरों में ही नहीं होगा बल्कि बाज़ार की अन्य गतिविधियों में भी लगाया जा सकता है.
मशक्कत

इमेज स्रोत, EPA
जून महीने के मध्य से अब तक चीन शेयरों में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है.
वहीं, चीन की धीमे आर्थिक विकास के मद्देनज़र चीन की सरकार ने कई कदम उठाए हैं.
पिछले महीने चीन की सेंट्रल बैंक ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए युआन का मूल्य घटाया था.
इस साल की दूसरी तिमाही में पिछले छह साल में सबसे कम 7 प्रतिशत की दर से अर्थव्यवस्था का विकास हुआ है.
इसका असर विश्व के शेयर बाज़ारों में भी देखा जा रहा है, पिछले हफ्ते अमरीका और यूरोप के कई सूचकांकों में गिरावट देखी गई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>रें.<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













