चीन के बाज़ार बेहाल, यूरोप-ऑस्ट्रेलिया में कुछ राहत

इमेज स्रोत, Getty
चीन के शेयर बाज़ार में सोमवार की भारी गिरावट के बाद चीन के सेंट्रल बैंक ने कर्ज की दरों में कटौती की है.
शंघाई स्टॉक एक्सचेंज सोमवार को 8 फ़ीसदी गिर गया था, वहीं मंगलवार को उसमें करीब 7 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज हुई. जून से शंघाई शेयर बाज़ार 40 प्रतिशत गिर चुका है.
कुछ अनुमानों के मुताबिक दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में सोमवार की बिकवाली में बड़ी कंपनियों के शेयरों की कीमत गिरने से शेयर धारकों को 500 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.
चीन के शेयर बाज़ार में जारी भारी गिरावट के बावजूद मंगलवार को दुनिया के कई बाज़ारों में मिली-जुली तस्वीर देखने को मिली.
भारत में सेंसेक्स सोमवार के 1624 अंकों की गिरावट के बाद मंगलवार को संभला. सेंसेक्स 290 अंक बढ़कर 26032.38 अंकों पर बंद हुआ.
चीन में नवंबर से अब तक पांचवी बार कर्ज की दरों में कटौती करते हुए इसे 0.25 फ़ीसदी घटाया गया है ताकि बैंकों के लिए कर्ज देना आसान हो.
यूरोपीय बाज़ार संभले

इमेज स्रोत, PA
चीन के शेयर बाज़ार में जारी भारी गिरावट के बावजूद मंगलवार को दुनिया के कई बाज़ारों में मिली-जुली तस्वीर देखने को मिली.
सोमवार के 'ब्लैक मन्डे' के बाद चीन के शेयर बाज़ार का हाल वैसा ही रहा. शंघाई कंपोज़िट इंडेक्स 2,964.97 अंकों पर बंद हुआ.

इमेज स्रोत, AP
जापान में बाज़ार का ऐसा ही हाल देखा गया, टोक्यो का निक्केइ भी 4 फ़ीसदी गिरा.
दूसरी ओर लंदन और यूरोप के अन्य बाज़ारों में दोपहर तक थोड़ी तेज़ी देखी गई.
लंदन का एफ़टीएसई तीन फ़ीसदी की तेज़ी के साथ 6,065 अंक पर पहुंचा, वहीं जर्मनी और पेरिस के शेयर बाज़ारों में भी तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.
यूरोप के अन्य बाज़ार जैसे कि लिस्बन, मैड्रिड और मिलान दोपहर तक 3 फ़ीसदी बढ़े और मॉस्को में बाज़ार 2 प्रतिशत बढ़ा.

इमेज स्रोत, Getty
ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय बाज़ारों में भी तस्वीर कुछ बेहतर हुई है.
विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (चीन) के शेयर बाज़ार के खस्ताहाल से डरे हुए निवेशक बिकवाली की तरफ मुड़ रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
चीन में सोमवार को हुई शेयर बाज़ार की गिरावट 2007 के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












