मोदी के एमए करने पर जानकारी सार्वजनिक

इमेज स्रोत, AFP
- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलिटिकल साइंस में प्रथम श्रेणी में एमए किया था. गुजरात विश्वविद्यालय ने हाल में उनकी डिग्री पर विवाद छिड़ने के बात ये जानकारी दी है.
अहमदाबाद स्थित गुजरात विश्वविद्यालय के कुलपति एमएन पटेल ने मोदी की स्नातकोत्तर डिग्री के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें कुल मिलाकर 62.3 प्रतिशत अंक स्कोर किए थे.
हालांकि उन्होंने कहा कि मोदी की बीए की डिग्री से जुड़े रिकार्ड उनके पास नहीं हैं क्योंकि ये डिग्री दिल्ली से ली गई थी.
पटेल के अनुसार मोदी को एमए के पहले साल में 400 से 237 नंबर मिले और दूसरे साल 400 में से 262 नंबर मिले थे. उन्हें कुल 800 नंबर से 499 नंबर मिले थे.

इमेज स्रोत, Other
साल 2014 में लोकसभा चुनावों से पहले दी गई जानकारी में मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली है और गुजरात विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर किया है.
पिछले सप्ताह दिल्ली के मुख्यमंत्री <link type="page"><caption> अरविंद केजरीवाल</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/04/160428_kejriwal_writes_to_cic_on_modi_rv" platform="highweb"/></link> ने मुख्य सूचना आयुक्त को लिखे पत्र में आरोप लगाया था- ''मोदी जी के पास कोई डिग्री नहीं होने के आरोप लग रहे हैं और ऐसे में पूरे देश की जनता सच्चाई जानना चाहती है."

इमेज स्रोत, AFP
इस पत्र को आरटीआई आवेदन के तौर पर लिया गया. मुख्य सूचना आयुक्त के अनुसार "यदि कोई मुख्यमंत्री जानकारी मांगे तो उसे सार्वजनिक करना सही कदम है."

प्रधानमंत्री मोदी के चुनावों से पहले दी गई जानकारी पर इससे पहले विवाद उठ चुके हैं. जहां गुजरात चुनावों में पहले उन्होंने अपने विवाह संबंधी जानकारी नहीं दी थी, वहीं साल 2014 में उन्होंने <link type="page"><caption> जसोदाबेन</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/01/150125_jasodaben_modi_wife_aa" platform="highweb"/></link> को अपनी पत्नी बताया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












