अब अमरीकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे मोदी

इमेज स्रोत, PIB
- Author, ब्रजेश उपाध्याय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, वॉशिंगटन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल जून में अमरीकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे.
अमरीकी कांग्रेस के स्पीकर पॉल रायन ने मोदी को संयुक्त सत्र को संबोधित करने का न्योता भेजा है.
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह अमरीका का चौथा दौरा होगा, लेकिन पहली बार उनके दौरे को राजकीय दर्जा दिया जा रहा है.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
रायन की ओर से जारी बयान में कहा गया, "दुनिया के सबसे बड़ी जनसंख्या वाले लोकतंत्र के निर्वाचित नेता को सुनने का यह ख़ास मौक़ा होगा कि हमारे दोनों देश साझा मूल्यों में इज़ाफ़ा करने के लिए कैसे साथ काम कर सकते हैं और खुशहाली बढ़ा सकते हैं."
बयान में यह भी कहा गया है कि इसके ज़रिए अमरीका के पास भारत से संबंध मज़बूत करने का मौक़ा होगा.
इससे पहले 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी और 2005 में मनमोहन सिंह अमरीकी संसद को संबोधित कर चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








