महाराष्ट्र से बाहर ही होंगे आईपीएल मैच

इमेज स्रोत, IPL
आईपीएल मैच महाराष्ट्र से बाहर ले जाने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फ़ैसले पर रोक लगाने की मांग करने वाली एमसीए की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है.
महाराष्ट्र के कई ज़िलों में सूखे का संकट देखते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य में प्रस्तावित आईपीएल मैचों को बाहर ले जाने के आदेश दिए थे.
इस फ़ैसले को महाराष्ट्र और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की याचिका रद्द कर दी.

हाईकोर्ट में दायर एक जनहित याचिका में आईपीएल मैचों के महाराष्ट्र में आयोजन को चुनौती दी गई थी.
इस पर हाईकोर्ट ने 13 अप्रैल को बीसीसीआई को निर्देश दिए थे कि 30 अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल के सभी मैचों को महाराष्ट्र के बाहर शिफ़्ट कर दिया जाए.
ग़ैरसरकारी संगठन लोकसत्ता आंदोलन ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर सूखे के हालात में स्टेडियमों में भारी मात्रा में पानी के इस्तेमाल का सवाल उठाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












