'म्यूज़ियम के नुक़सान को पैसों में नहीं आंका जा सकता'

इमेज स्रोत, MIB India
दिल्ली के नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम के आग में नष्ट हो जाने के बाद पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि देश के 34 बड़े म्यूज़ियम पर सुरक्षा की समीक्षा के आदेश दे दिए गए हैं.
समाचार एजेंसियों के अनुसार पर्यवरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, "म्यूज़ियम को आग से हुई क्षति को पैसों में नहीं आंका जा सकता है. दिल्ली के नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम की आग लगने की घटना दुखद है, ये एक राष्ट्रीय धरोहर है.'
दिल्ली में 1978 में बने म्यूज़ियम में सोमवार आधी रात के बाद लगी आग में लगभग पूरी परिसर को भारी क्षति पहुंची है.
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ आग बुझाने में दमकल की कम से कम 40 गाड़ियां लगाई गईं.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि म्यूज़ियम का फ़ायर सेफ़्टी का तंत्र काम नहीं कर रहा था, जिससे आग को क़ाबू पाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








