पश्चिम बंगाल में 79.7 फीसदी मतदान

    • Author, सलमान रावी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दार्जिलिंग से

पश्चिम बंगाल में रविवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 79.7 फीसदी मतदान हुआ है.

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को 56 सीटों के लिए मतदान हुआ.

बीरभूम जिले के दुमरूत गांव में मतदान के दौरान बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में आठ से अधिक लोगों के घायल हुए हैं.

शांतिनिकेतन में एक महिला वोटर ने बीबीसी को बताया कि वह चाहती हैं कि शांतिनिकेतन में शांति हो.

उनका कहना था, "यहां विकास की ज़रूरत है. ग़रीबों के लिए खाना पानी की ज़रूरत है. बेरोज़गारी बहुत बड़ी समस्या है. अगर सरकार इन बातों पर ध्यान दे तो जनता ख़ुश रहेगी."

पिछले कुछ दिनों से बीरभूम इलाक़े में राजनीतिक हत्याओं के बाद काफ़ी अशांति का माहौल है.

क़ानून व्यवस्था में हुई गड़बड़ी की वजह से यहां के एसपी सहित तीन पुलिस अधिकारियों को हटाया गया था.

पश्चिम बंगाल में जिन क्षेत्रों में रविवार को मतदान हुई उनमें जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तरी और दक्षिण दीनापुर की विधानसभा सीटें ख़ास हैं.

56 सीटों पर हुए मतदान में 383 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला इवीएम मशीन में बंद हो गया है.

इस चुनाव में चौंकाने वाली बात है कि 383 उम्मीदवारों में महज़ 33 महिलाएं ही चुनावी मैदान में हैं जो कि एक प्रतिशत से भी कम है.

पश्चिम बंगाल में इस बार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में ख़ास माना जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी पूरे दमख़म के साथ मैदान में उतरी है. जबकि कांग्रेस और सीपीएम के गठजोड़ पर भी सियासत गरमाई हुई है.

यही कारण है कि पूरा चुनाव ममता बनर्जी बनाम बीजेपी, कांग्रेस है और कई मायनों में यह चुनाव दिलचस्प नज़र आ रहा है.

पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीटों के लिए छह चरणों में चुनाव होने हैं.

चुनाव के पहले चरण में 4 अप्रैल को 18 सीटों के लिए और 11 अप्रैल को 31 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)