भूकंप के झटकों ने दहलाए भारत-पाकिस्तान

इमेज स्रोत, EPA

काबुल, इस्लामाबाद, लाहौर, कश्मीर और दिल्ली में रिक्टर स्केल पर 6.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

स्वात घाटी में भूकंप के बाद जमीन धंसने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पेशावर के अस्पताल में कम से कम 27 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जहां तक संपत्ति के नुकसान की बात है तो फिलहाल इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

इमेज स्रोत, EPA

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ नेशनल सेंटर फ़ॉर सीस्मोलॉजी का कहना है कि भूकंप का केंद्र हिंदूकुश पर्वतश्रंखला पर था.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक़ भूकंप का पहला झटका अफ़ग़ानिस्तान में ताजिकिस्तान की सीमा के पास भारतीय समयानुसार शाम चार बजे महसूस किया गया.

राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके कुछ सेकेंड्स तक रुक-रुककर आए. दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए.

जो लोग दफ़्तरों में काम कर रहे थे वो अफ़रातफ़री में अपने दफ़्तरों से बाहर निकल गए.

दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रहे बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव के मुताबिक़ दिल्ली मेट्रो का संचालन अस्थायी तौर पर रोका गया, जिसे बाद में फिर शुरू कर दिया गया है.

पिछले साल अक्तूबर में रिक्टर स्केल पर 7.5 तीव्रता वाला भूकंप इसी सीमावर्ती इलाक़े में आया था जिसमें क़रीब 300 लोगों की मौत हुई थी.

यूएसजीएस के मुताबिक़ रविवार को आया भूकंप क़रीब धरती से 210 किलोमीटर नीचे आया. 2015 में आया भूकंप भी इसी गहराई से आया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)