ज़ूमा के बेटे ने गुप्ता परिवार की कंपनी छोड़ी

दुदुजाने ज़ूमा (दाएं) का कहना है कि राजनीतिक हमलों के कारण वो गुप्ता परिवार की कपनी छोड़ रहे हैं

इमेज स्रोत, Gallo Images

इमेज कैप्शन, दुदुजाने ज़ूमा (दाएं) का कहना है कि राजनीतिक हमलों के कारण वो गुप्ता परिवार की कपनी छोड़ रहे हैं

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा के बेटे ने विवादों में रहे प्रभावशाली गुप्ता परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

इस परिवार पर आरोप है कि मौजूदा सरकार पर उसका बहुत अधिक प्रभाव है.

राष्ट्रपति ज़ूमा के पुत्र दुदुजाने ज़ूमा ने कहा है कि उन्होंने 'लगातार हो रहे राजनीतिक हमले' के कारण गुप्ता परिवार की एक खनन कंपनी में अपने पद से इस्तीफा दिया है.

राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा और गुप्ता परिवार, दोनों ही इस बात से इनकार करते हैं कि इस परिवार का सरकार पर इतना प्रभाव है कि वो किसी को मंत्री भी बनवा सकते हैं.

इस मामले को लेकर जैकब ज़ूमा पर भी इस्तीफे का दबाव बढ़ रहा है.

संवैधानिक अदालत ने हाल में कहा था कि राष्ट्रपति ने अपने एक निजी निवास की मरम्मत में लगी सार्वजनिक राशि वापस न करके संविधान का उल्लंघन किया है.

इमेज स्रोत, AFP

हालांकि संसद में ज़ूमा महाभियोग की कोशिशों से बचने के कामयाब रहे.

दुदुजाने ज़ूमा ने शिवा यूरेनियम से इस्तीफा दे दिया है जो गुप्ता परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी ओकबे इंवेस्टमेंट की सहायक कंपनी है.

गुप्ता परिवार के दो सदस्य नॉन एक्जीक्यूटिव चेयरमैन अतुल गुप्ता और प्रमुख वरुण गुप्ता ने ओकबे कंपनी से इस्तीफ़ा दे दिया है, लेकिन कंपनी अब भी परिवार के ही हाथों में है.

गुप्ता परिवार 1993 में भारत से दक्षिण अफ्रीका जा कर बसा और उसने वहां कंप्यूटर्स, खनन और विमान यात्रा के क्षेत्र में अहम हिस्सेदारियां हासिल कीं.

ज़ूमा के आलोचकों ने कहा है कि गुप्ता परिवार से उनकी इतनी नज़दीकियां हैं कि वो दोनों परिवार को 'ज़ुप्ता' कहते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)