दक्षिण अफ्रीका: संसद में हुआ जमकर हंगामा

इमेज स्रोत, BBC World Service
दक्षिण अफ्रीका की संसद में राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा के राष्ट्र के नाम सालाना संबोधन के दौरान काफी हंगामा हुआ है.
विपक्षी इकोनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स पार्टी के सदस्यों ने इतना हंगामा किया कि पुलिस को बुलाकर उन्हें सदन से बाहर निकालना पड़ा.

इमेज स्रोत, BBC World Service
राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा पर सरकारी धन से अपने निजी आवास को बेहतर बनाने का आरोप है. इकोनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स पार्टी चाहती है कि राष्ट्रपति ज़ूमा उस धन का वापस भुगतान करें.
घटनास्थल पर मौजूद बीबीसी संवाददाता एंड्र्यू हार्डिंग का कहना है कि विपक्ष के सांसदों का आरोप है कि राष्ट्रपति ने उन्हें धमकाने के लिए बल प्रयोग किया.

इमेज स्रोत, BBC World Service
लेकिन राष्ट्रपति ज़ूमा ने इन आरोपों से इनकार किया है.
राष्ट्रपति ज़ूमा की पार्टी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस देश में काफी लोकप्रिय है. ज़ूमा बीते साल हुए चुनावों में भारी मतों से दोबारा राष्ट्रपति चुने गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








