मसूद अज़हर पर चीन के क़दम से भारत नाराज़

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तानी चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर पर प्रतिबंध लगाने के भारत के प्रस्ताव का चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विरोध किया है.
भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि यह समझ से परे है कि जैश-ए-मोहम्मद को चरमपंथी गतिविधियों और अल क़ायदा से संबंधों के कारण 2001 में प्रतिबंधित कर दिया गया था लेकिन उसके नेता पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगा दी गई है.
स्वरूप ने वॉशिंगटन में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के इतर संवाददाताओं से कहा, "हम इस बात से निराश हैं कि मसूद पर प्रतिबंध लगाने के हमारे आवेदन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समिति तकनीकी रोक लगा दी है."

इमेज स्रोत, MEA.GOV.IN
उन्होंने कहा, "हाल में पठानकोट पर हुए हमले से साफ़ है कि मसूद पर प्रतिबंध नहीं लगाने का ख़मियाज़ा भारत को भुगतना पड़ रहा है. चरमपंथ के ख़िलाफ़ समिति की चुनिंदा कार्रवाई चरमपंथ को निर्णायक शिकस्त देने के अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दृढ़ संकल्प के अनुरूप नहीं है."
यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि चीन ने भारत के प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगाने का अनुरोध क्यों किया. संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत लियू जिएयी ने इस बारे में केवल इतना कहा कि किसी पर प्रतिबंध लगाने के लिए पर्याप्त आधार होना चाहिए.
अगर मसूद पर प्रतिबंध लगता है तो उनके विदेश जाने पर रोक लग जाएगी और उनकी संपत्तियां सील हो जाएंगी.
उधर भारत में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार को निशाना बनाया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा, "पाकिस्तान के कहने पर चीन ने जो क़दम उठाया है, उससे आतंकवाद और भारत विरोधी आतंकवादी गुटों और संगठनों के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को सुनिश्चित करने में मोदी सरकार की नाकामी सामने आई है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












