90 सीटों पर बीजेपी करेगी ज़ोर आज़माइश

असम विधानसभा में कुल 126 सीटें हैं. यहां के एक करोड़ 98 लाख मतदाता अगली सरकार का फ़ैसला करेंगे, जिसके लिए 4 और 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 19 मई को होगी.

फ़िलहाल असम में कांग्रेस की सरकार है और पिछले चुनावों में उसे 79 सीटें मिली थीं. बीजेपी को पिछली बार केवल 5 सीटों पर जीत मिली थी.

भाजपा इस बार 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. उसने इन चुनावों में एजीपी और बीपीएफ़ से गठबंधन किया है.

कांग्रेस यहां की 122 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. वह अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतर रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)