पानी होकर भी प्यासे हैं असम के लोग: मोदी

मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

असम के तिनसुकिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की तरुण गोगोई सरकार की आलोचना की है.

भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार सर्वानंद सोनोवाल के लिए वोट मांगते हुए नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि उनकी सरकार बनी तो असम की सूरत बदल जाएगी.

उन्होंने कहा, ''आज़ादी के समय असम सबसे सम्पन्न राज्यों में से एक था, लेकिन आज ये सबसे ग़रीब राज्यों में से एक है.''

मोदी ने कहा कि उनकी लड़ाई मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि ग़रीबी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध है.

तरुण गोगोई

इमेज स्रोत, dilip sharma

असम में दो चरणों में 4 अप्रैल और 11 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.

राज्य में विधानसभा की 126 सीटें हैं. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में असम गण परिषद, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट और दो अन्य छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन किया है.

तरुण गोगोई के नेतृत्व में कांग्रेस असम में बीते 15 साल से सत्ता पर काबिज़ है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)