भारत-बांग्लादेश सीमा सील करेंगे: भाजपा

इमेज स्रोत, EPA
असम में आगामी विधानसभा से पहले भाजपा ने 'विज़न डॉक्यूमेंट' जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो भारत-बांग्लादेश सीमा सील की जाएगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ भाजपा ने ग़ैरकानूनी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
असम में 4 अप्रैल से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं.
पीटीआई के अनुसार वित्तमंत्री अरुण जेटली ने विज़न डॉक्यूमेंट जारी करते हुए कहा, "कांग्रेस ने ग़ैरकानूनी घुसपैठ को बढ़ावा देकर राज्य की जनसांख्यिकी को बर्बाद करने और बदलने की कोशिश की है. कांग्रेस ने कई दशकों से यही किया है और कोई कार्रवाई नहीं की है."
भाजपा असम विज़न डॉक्यूमेन्ट 2016-2025 के मुताबिक़ अगर भाजपा सरकार बनाती है तो केंद्र की मदद से भारत-बांग्लादेश सीमा पूरी तरह सील कर दी जाएगी.
इसमें यह भी कहा गया है कि घुसपैठियों को नौकरी देने वाले उद्योगों, व्यापार, छोटे और मध्यम उद्योगों से निपटने के लिए कड़ा क़ानून बनेगा.

इमेज स्रोत, PTI
कांग्रेस की ओर से असम के फ़ंड में कमी करने के आरोप का भी जेटली ने जवाब दिया.
उन्होंने कहा, "कर में अवमूल्यन के 32-42 फ़ीसदी होने से असम के फ़ंड में 2011-2015 की तुलना में 2016-2020 के लिए 148 गुना बढ़ोत्तरी होगी."
जेटली ने कहा कि असम सरकार नाकाम हो चुकी है और विफलता छिपाने के लिए बहाने ढूंढ रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












