गूगल के लिए 'एंटी नेशनल' मतलब

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल की मैप सेवा 'गूगल मैप्स' पर यदि आप 'एंटी नेशनल' सर्च करेंगे तो यह आपको दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का रास्ता बताएगा.
'सेडिशन' सर्च करने पर भी गूगल जेएनयू का ही रास्ता बता रहा है. हालांकि गूगल ने इसे तकनीकी खामी करार दिया है.

इमेज स्रोत, Other
जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने बीबीसी को बताया, "हमने गूगल के अधिकारियों से बात की है. उनका कहना है कि ये तकनीकी खामी है जिसे जल्द ठीक करने की कोशिश की जा रही है."
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब ऐसे किसी विवाद में जेएनयू का नाम आया है.
जेएनयू हाल ही में विश्वविद्यालय परिसर में लगे विवादित नारों को लेकर चर्चा में रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत कुछ छात्रों पर देशद्रोह का मुक़दमा भी दर्ज हुआ है.
कन्हैया कुमार, उमर ख़ालिद और अनिर्बान नाम के छात्रों को जेल भी जाना पड़ा है. फिलहाल ये तीनों अंतरिम ज़मानत पर बाहर हैं.

इमेज स्रोत, Other
बीते साल जून में गूगल उस समय विवादों में आया था जब 'टॉप 10 क्रिमिनल्स' सर्च करने पर मिल रहे नतीजों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिख रहे थे.
बाद में गूगल ने इसके लिए माफ़ी भी मांगी थी.
तब गूगल ने एक बयान में कहा था, "ये नतीजे हमें परेशान करते हैं और ये गूगल के विचारों को नहीं दर्शाते. कभी-कभी जिस तरह से तस्वीरों को इंटरनेट पर परिभाषित किया जाता है, उसकी वजह से कई विशेष सवालों के हैरान करने वाले नतीजे मिल सकते हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












