यहां तैयार होते हैं बल्लेबाज़ों के 'मिसाइल लाँचर'

भारत में इन दिनों क्रिकेट की धूम मची हुई है. वर्ल्ड टी20 के आयोजन से देश क्रिकेट के रंग में डूबा है.
ऐसे में बीबीसी संवाददाता सुहेल हलीम ने मेरठ में एक बैट बनाने वाली फ़ैक्टरी जाकर वहां बैट बनाने की बारीकियों के अलावा बैट के कारोबार को समझने की कोशिश की है.
बैट भी कोई एक तरह का नहीं होता, भले वह दिखता एक जैसा हो लेकिन उनमें काफ़ी अंतर भी हो सकता है.
इंग्लिश विलो और कश्मीरी विलो में क्या अंतर होता है और इंटरनेशनल स्तर पर धूम मचाने वाले क्रिकेटर अपने लिए किस तरह बैट तैयार करवाते हैं.
मशहूर क्रिकेटरों के बल्ले को तैयार करने के दौरान किन बातों का ख़्याल रखना होता है, कैसे कैसे हर बल्लेबाज़ अपनी शैली के मुताबिक़ बल्ला चाहता है.
इन सबकी पड़ताल करती रिपोर्ट ऊपर दिए गए वीडियो में देखिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








