जय हिंद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, जय महाराष्ट्र: पठान

इमेज स्रोत, PTI

महाराष्ट्र में विधानसभा के मौजूदा सत्र के लिए निलंबित एमआईएम विधायक वारिस पठान ने कहा है कि उन्होंने कोई क़ानून नहीं तोड़ा है.

उन्होंने कहा कि देश के प्रति उनका आदर और सम्मान कभी न कम हुआ है और न कभी होगा.

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि पठान को विधानसभा में 'भारत माता की जय न बोलने पर' आम राय से निलंबित करने का फ़ैसला किया गया.

पठान ने कहा, "किसी एक नारे से हमारी देशभक्ति का आकलन न करें. ये देश हमारा है और हमारा रहेगा."

पठान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जय हिंद, हिंदुस्तान जिंदाबाद और जय महाराष्ट्र के नारे भी लगाए.

उन्होंने विधानसभा सत्र से अपने निलंबन को राजनीतिक साज़िश बताया और कहा कि उन्होंने स्पीकर इस बारे में दोबारा ग़ौर करने को कहा है.

इससे पहले, महाराष्ट्र में भाजपा नेता राम कदम ने कहा, "उन्होंने भारत माता की जय बोलने से इनकार कर दिया जिसके बाद उन्हें आम राय से इस सत्र के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया है."

उन्होंने कहा कि सभी विधायक दलगत भावना से ऊपर उठकर वारिस पठान के निलंबन पर एक सुर में बोले.

लेकिन पठान ने कहा कि उन्होने कोई नियम नहीं तोड़ा है और उन्हें विश्वास है कि उनके साथ इंसाफ होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)