'ग़ैर मराठियों' के नए ऑटो रिक्शा जला दो: राज

राज ठाकरे

इमेज स्रोत, AFP

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना - एमएनएस; के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि राज्य में जो नए पंजीकृत रिक्शा ग़ैर मराठी चला रहे हैं उन्हें जला दें.

पार्टी की स्थापना के 10 साल पूरे होने के मौक़े पर बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम उनके बयान से समझा जाता है कि इससे ‘मराठी मानुस’ के मुद्दे को फिर से हवा मिलेगी.

राज ठाकरे ने कहा, “सरकार 70 हज़ार नए रिक्शा परमिट जारी करने जा रही है और ये सभी बाहरियों को दिए जा रहे हैं. ये मराठी युवाओं को दिए जाने चाहिए थे.....लेकिन मैं तुम्हें बताता हूँ कि क्या करना है. अगर आप सड़क पर नया ऑटो देखें, यात्रियों से इससे नीचे उतरने को कहें और इसे जला दें.”

राज ठाकरे शिवसेना पर भी जमकर बरसे और आरोप लगाया कि शिवसेना मराठियों के प्रति ‘झूठा’ लगाव दिखा रही है.

इमेज स्रोत, ayush

ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर नए रिक्शा परमिट देने में जल्दबाज़ी करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस जल्दबाज़ी की वजह महाराष्ट्र सरकार की ‘ऑटो डील’ है जो उद्योगपति राहुल बजाज के साथ 1190 करोड़ रुपए में हुई है.

जानकारों का कहना है कि राज ठाकरे का ये उग्र भाषण अगले साल होने वाले बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के चुनावों की तैयारियों का हिस्सा है. ‘मराठी मानुस’ के मुद्दे को धार देकर वो अपना वोट बैंक कायम रखना चाहते हैं.

इस बीच, मुंबई पुलिस ने कहा है कि वो राज ठाकरे के भाषण की जांच कर रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)