फसल नहीं बो पाने पर भी मिलेगा बीमा: मोदी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, EPA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि फसल बीमा योजना का लाभ किसान को उन हालात में भी मिलेगा जब वो खेत में फसल बो भी नहीं पाया हो.

उत्तर प्रदेश के बरेली में किसान कल्याण रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पहले की इसी तरह की योजनाओं से बिल्कुल अलग है और मनरेगा के तहत कृषि संबंधी कार्यों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

मोदी के भाषण के 7 अहम बिंदु:

-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ हर किसान को देने का लक्ष्य.

-बीमा योजना की 90 प्रतिशत रकम केंद्र सरकार देगी.

-फसल तैयार होने के बाद अगर अनाज खेत में पड़ा है और 14 दिनों के भीतर ये किसी कारण बर्बाद हो जाता है, तब भी फसल बीमा मिलेगा.

-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को मामूली प्रीमियम देना होगा.

-किसानों को सॉयल स्वास्थ्य कार्ड अपनाना चाहिए ताकि मिट्टी की सेहत की सही-सही जानकारी और उसका उपचार किया जा सके.

-आज़ादी के 75 साल पूरा होने पर 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य.

-14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर फसल बिक्री के लिए एक ई-प्लेटफॉर्म लॉन्च होगा, जिससे किसान जिस मंडी में चाहे, अपनी फसल बेच सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)