बीबीसी आॅफ़िस में जेएनयू के छात्र

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में चल रहे हंगामे के बीच आज वहां के वामपंथी, एबीवीपी और सामान्य छात्रों से बीबीसी के आॅफिस में बातचीत हो रही है.
दोपहर दो बजे से शुरू हुए इस फ़ेसबुक चैट में तीनों ही पक्ष अपना मत रख रहे हैैं.
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ़्तारी के बाद से मामला और भी गंभीर हो गया है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख सीताराम येचुरी कन्हैया की गिरफ़्तारी को आपातकाल बता चुके हैं.

इमेज स्रोत, PRASHANT RAVI
वहीं दूसरी तरफ रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया कि जेएनयू में चल रहे विवाद के पीछे 26/11 के मुख्य आरोपी हाफिज़ सईद का हाथ है.
अग़र इस विषय से जुड़े आपके कोई सवाल हों तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर पूछे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








