दिल्ली सरकार का एक साल....कार्टूनों में

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार का एक साल पूरा हो रहा है.
इस दौरान सरकार के कामकाज पर नज़र डालने के लिए हमारे कार्टूनिस्ट कीर्तीश भट्ट ने कुछ ख़ास कार्टून बनाए हैं. आप भी देखिए.
बीते एक साल के दौरान अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में खींचतान चलती रही.
केजरीवाल सरकार का आरोप है कि केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल नजीब जंग की मदद से उसके कामकाज में अड़ंगा लगाया है.

इस खींचतान और कई मामलों में उपराज्यपाल की अति सक्रियता ने केजरीवाल के काम करने पर अंड़गा लगाए रखा. यहां तक कि उनके सचिव के दफ़्तर पर सीबीआई के छापे तक पड़ गए.

वित्त मंत्री अरुण जेटली पर केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो जेटली ने केजरीवाल पर मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराया.
इस एक साल के दौरान केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सड़कों पर गाड़ियों के इस्तेमाल के लिए 'ऑड-ईवन' फ़ॉर्मूला अपनाया.

इसके तहत एक दिन सम नंबर वाले वाहन चले तो दूसरे दिन विषम नंबर वाले वाहन.

इसके अलावा दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के हड़ताल का मुद्दा भी गर्माया रहा.

इन सबके बीच अरविंद केजरीवाल पूरे साल चर्चा में बने रहे.

केजरीवाल की सुरक्षा का मसला भी जब तब उठता रहा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












