जब कविताई अंदाज़ में छपती थीं ख़बरें

इमेज स्रोत, Seetu Tewari

    • Author, सीटू तिवारी
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी के लिए

'माधव लाल सुदत्त की, मृत्यु भई दुखदाय. लघु दीवानी कोर्ट के, प्रसिद्ध वकील कहाय.'

एक वकील की मौत का समाचार कोई अख़बार क्या इस तरह छाप सकता है? आप कहेंगें नहीं, लेकिन 1918 में कोलकाता से निकलने वाला अख़बार प्रेमपुष्प हर ख़बर इसी तरह छापता था.

गोस्वामी गोवर्धनलाल के संपादन में निकलने वाले इस अख़बार में मूल्य, विज्ञापन, संपादक का नाम-पता से लेकर सभी खबरें कविता की तरह छपती थीं.

भ्रष्टाचार पर छपी इस खबर को ही लें-

'युसूफ खां भृत पुलिस कौ दे पैसा इक रोज, गटक्यो गाड़ीवान सो ज्यो गटके वहु सोज.

पै प्रशंसित पुलिस ने पकरयों मिया मदार, माह तीन मजिस्ट्रेट ने ठेल्यो जेल जुझार.'

तब कलकत्ता से निकलने वाले प्रेमपुष्प में यूरोप से लेकर हिंदी प्रदेशों की ख़बरें छपती थीं.

प्रेमपुष्प में यूरोप की ख़बरें

इमेज स्रोत, Seetu Tiwari

इमेज कैप्शन, प्रेमपुष्प में छपी यूरोप की ख़बरें

बीते समय के अख़बारों के बारे में जानने का यह मौक़ा हमें प्रभात कुमार धवन से मिला. पटना सिटी के प्रभात कुमार के पास लगभग 1500 पुरानी पत्र-पत्रिकाओं का संग्रह है.

पटना सिटी के प्रभात कुमार के पास पुराने अख़बारों का संकलन मौजूद है.

इमेज स्रोत, Seetu Tewari

इमेज कैप्शन, पटना सिटी के प्रभात कुमार के पास पुराने अख़बारों का संकलन मौजूद है.

हीरानंद शाह गली में उनका दो कमरे का छोटा सा मकान शोध करने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

वर्ष 1913 का बिहार बंधु का अंक, 1918 का प्रेमपुष्प, 1950 में राजा महेंद्र प्रताप के संपादन में वृंदावन में निकल रहा संसार संघ, 1951 में बच्चों के लिए निकलने वाली पत्रिका बाल गोपाल के कई अंक, जनजीवन, आपकी पसंद, विचित्रा, रंगवाणी सहित कई पत्रिकाओं के अंक प्रभात के पास हैं.

रंगवाणी अख़बार

इमेज स्रोत, seetutewari

1913 में निकलने वाला बिहार बंधु इसमें ख़ास है. अखबार ख़ुद को हिंदी का सबसे पुराना साप्ताहिक पत्र कहता है.

10 मई 1913 के अंक में पहले पन्ने पर तेल, डा एसके बर्मन ताराचंद दंत ट्रीट नाम की दातों की दवाई के अलावा लाहौर से निकलने वाले “अखबार आम” का विज्ञापन छपा है.

53 साल के प्रभात को पुरानी पत्रिकाओं को जमा करने का शौक 20 साल की उम्र से शुरू हुआ. पिता अखिल भारतीय खत्री सभा के संगठन मंत्री थे, सो परिवार में पत्रिकाएं आती थीं.

इमेज स्रोत, Seetu Tewari

इनको देखकर ही उन्हें पत्रिकाएं जमा करने और लेखन का भी शौक लग गया.

प्रभात बताते हैं, “पत्र पत्रिकाएं हम सबके जीवन से ख़त्म होती जा रही हैं. इसलिए लोग इसे फटाक से कबाड़ में बेच देते है. मैंनें ज्यादातर पत्रिकाएं वहीं से एकत्रित कीं. इसके अलावा अगर मालूम है कि किसी के पास पुराने अंक हैं, तो मांग लाता हूँ ताकि उनको सहेजा जा सके.”

रंगवाणी के संपादक विश्वनाथ शुक्ल चंचल की उम्र 83 साल हो गई है.

इमेज स्रोत, Seetu Tewari

इमेज कैप्शन, रंगवाणी के संपादक विश्वनाथ शुक्ल चंचल की उम्र 83 साल हो गई है.

प्रभात के पास 1965 में पटना सिटी से निकलने वाले साप्ताहिक अख़बार 'रंगवाणी' की प्रतियां भी हैं. रंगवाणी के संपादक विश्वनाथ शुक्ल चंचल की उम्र अब 83 साल हो चली है.

अपने अख़बार के बारे में विश्वनाथ कहते हैं, “खबरें रंग-बिरंगी होती हैं और जब उनको वाणी दे देते हैं तो वो अख़बार में छप जाती हैं. इसलिए हम लोगों ने अपने अख़बार का नाम रंगवाणी रखा. अख़बार में पूरे हिंदुस्तान की ख़बरें छपती थीं. अख़बार 11 साल चला. उसके बाद बंद हो गया.”

इमेज स्रोत, Seetu Tewari

'रंगवाणी' के अलावा 50 के दशक में विश्वनाथ शुक्ल ने अंग्रेजी साप्ताहिक 'इंडिया डेमोक्रेट' और बाद में 1952 में 'मातृभूमि' नाम का अख़बार भी निकाला.

वरिष्ठ पत्रकार अरुण श्रीवास्तव कहते है, “प्रभात के संग्रह में दिखता है कि पहले पत्रकारिता कितनी ईमानदार थी. 1972 में 'विचित्रा' के अंक के कवर पेज में तीन नग्न महिलाओं का स्केच बनाया गया है. जो यह बताता है कि पहले लोगों में भी संवाद को लेकर, एक दूसरे के विचार को लेकर स्पेस देने की कितनी समझ थी.”

इमेज स्रोत, Seetu Tewari

प्रभात बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर और स्वतंत्र लेखऩ करके अपना जीवन बेहद मुफ़लिसी में गुज़ार रहे हैं. ऐसे में पत्रिकाओं को सहेजना कितना मुश्किल होता जा रहा है.

इस पर प्रभात कहते है, “हमें पैसे मिलेंगें तो हम मंदिर नहीं बनाएंगे, बल्कि इन पत्रिकाओं के लिए एक लाइब्रेरी बनाएंगे. ताकि मेरे बाद भी इनको लोग देख सकें और अपने बीते वक़्त को महसूस कर सकें.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)