इन 9 देशों में 'ख़त्म हो रहा है धर्म'

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
नौ देशों में जनसंख्या से जुड़े आंकड़ों पर आधारित एक अध्ययन कहता है कि वहां धर्म 'ख़त्म होने के कगार' पर है.
सेंसस रिपोर्ट पर आधारित जानकारी के मुताबिक़ इन देशों में धर्म पर विश्वास ना करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
डलास में 'अमेरिकन फिज़िकल सोसायटी' की बैठक में रखे गए शोध के नतीजों से संकेत मिलता है कि इन देशों में धर्म का अस्तित्व 'बस ख़त्म होने को है'.
ये देश हैं ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, चेक रिपब्लिक, फिनलैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड और स्विटज़रलैंड.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
शोध करने वाली टीम ने इन देशों में पिछले सौ सालों की जनगणना के आंकड़े जमा किए गए.
इनमें धर्म को लेकर लोगों के जवाबों के आधार पर शोधकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे.
इस शोध से जुड़े रिचर्ड वीनर कहते हैं, "धर्मनिरपेक्ष आधुनिक लोकतंत्रों में बहुत सारे लोग अपने आपको धर्म के साथ जोड़ कर नहीं देखते हैं. नीदरलैंड्स में ऐसे लोगों की संख्या लगभग 40 प्रतिशत है जबकि चेक रिपब्लिक में ऐसे लोग सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत हैं."

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
एरिज़ोना यूनिवर्सिटी के रिसर्चर वीनर के मुताबिक़, "हमने जिस मॉडल के आधार पर ये शोध किया उसमें सुधार करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की राय इसमें शामिल हो सके और परिणाम ज़्यादा सटीक आएं."
वीनर ने बीबीसी को बताया कि उन्हें लगा था कि रिसर्च के परिणाम सांकेतिक हैं.
उन्होंने कहा, "डेटा जमा करने के लिए बड़े आसान और परंपारगत तरीके का इस्तेमाल किया जाता है. अगर ये सिंपल आयडिया सही हैं तो ये स्पष्ट है कि हम किस दिशा में बढ़ रहे हैं."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












