समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

समलैंगिकता

इमेज स्रोत, AFP

सुप्रीम कोर्ट में आज समलैंगिकता को अपराध बताने वाली धारा 377 पर सुनवाई होनी है. मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर, जस्टिस अनिल आर दवे और जेएस खेहर की पीठ आठ क्यूरेटिव याचिका पर सुनवाई करेगी.

मंगलवार को ही दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल से जुड़ी याचिका पर सुनवाई होनी है.

राजधानी में पिछले छह दिन से जारी नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से शहर में कूड़े के ढेर जमा हो गए हैं. इसपर दिल्ली सरकार और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

नरेन्द्र मोदी

इमेज स्रोत, AP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारतीय राज्य केरल और तमिलनाडु की यात्रा पर जा रहे हैं.

केरल के कोझिकोड में प्रधानमंत्री तीसरे ग्लोबल आयुर्वेद फ़ेस्टिवल में हिस्सा लेंगे. वहां से वो तमिलनाडु के कोयंबतूर जाएंगे.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, AFP GETTY

2006 में शुरू हुई महात्मा गांधी ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना के आज 10 साल पूरे हो रहे हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस मौक़े पर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जाएंगे, जहां के बंदलापल्ली गांव से इस योजना का शुभारंभ किया गया था.

ये योजना कांग्रेस नेतृत्व वाली मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई थी.

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया

इमेज स्रोत, AFP

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ब्याज दरों पर मंगलवार को फ़ैसला कर सकता है. बजट से पहले मौद्रिक नीति की संभावित घोषणा पर निवेशकों की नज़रें बनी हुई हैं.

मंगलवार को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान होगा. इस चुनाव में टीआरएस, कांग्रेस, टीडीपी-भाजपा गठबंधन और एमआईएम ने पूरी ताक़त झोंक दी थी.

चुनाव के लिए क़रीब सात हज़ार मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं, मतगणना पांच फरवरी को होगी.

आयोवा

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका के आयोवा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार चुनने के पहले चरण में वोटिंग के बाद 1,774 सीमाप्रांतों से नतीजे आ सकते हैं.

रिप्बलिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रम्प और टेड क्रूज़ राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पाने की दौड़ में शामिल हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी में मुख्य मुक़ाबला हिलेरी क्लिंटन और बर्नी सैंडर्स के बीच है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)