श्रीनगर के पास मुठभेड़ में 'चरमपंथी' की मौत

जम्मू कश्मीर में मोर्चा संभाले एक जवान (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पास कोकरनाग कहाड़ गांव में सेना के साथ हुई मुठभेड़ में एक कथित चरमपंथी की मौत हो गई.

सेना के मुताबिक़ मंगलवार को तड़के तीन बजे उन्हें इस गांव के एक घर में एक चरमपंथी के छिपे होने की सूचना मिली.

इसके बाद सेना ने उस घर को घेर लिया. इसके बाद वहां मुठेभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सेना ने वहां से एक शव बरामद किया.

अधिकारियों के अनुसार इस घटना को गणतंत्र दिवस से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. पिछले साल भी वहां इस तरह की घटनाएं हुई थी.

राज्य में कोई चुनी हुई सरकार न होने और राज्यपाल शासन लागू होने की वजह से इस बार गणतंत्र दिवस को लेकर माहौल फीका है.

बख्शी स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह को लेकर लोगों में कोई ख़ास उत्साह नहीं है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>