जम्मू-कश्मीर: जलने से 10 मज़दूरों की मौत

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले के चंदरकोट इलाक़े में शुक्रवार सुबह लगी आग में 10 मज़दूर जलकर मर गए हैं और चार झुलसे हैं.

घटना के समय सभी मज़दूर अपनी बैरकों में सो रहे थे.

रामबन के पुलिस अधीक्षक रनदीप कुमार ने बीबीसी को बताया, ''अग्निकांड में दस लोगों की मौत हो गई है.''

उन्होंने, ''हमने सभी शवों को बाहर निकाल लिया है. इनकी पहचान की कोशिश हो रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि आग किस वजह से लगी."

बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए मज़दूर पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर के थे.

ये हादसे में हताहत मज़दूर एक प्राइवेट कंपनी के लिए सुरंग बनाने की परियोजना पर काम कर रहे थे.

पुलिस के मुताबिक़ आग पर पूरी तरह क़ाबू पा लिया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>