कश्मीर में आत्मघाती हमला, चार की मौत

भारतीय सेना (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, भारतीय सेना (फ़ाइल फ़ोटो)
    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

भारत प्रशासित कश्मीर के तंगधार इलाक़े में हुए आत्मघाती हमले में तीन चरमपंथियों सहित एक आम नागरिक की मौत हो गई है जबकि दो अधिकारी घायल हुए हैं.

बुधवार सुबह हुए इस हमले में मारा गया नागरिक मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के लिए काम कता था.

सेना के अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बात की पुष्टि की है.

अधिकारियों के मुताबिक़ हमलावर सैन्य लिबास में एक बटालियन के हेडक्वार्टर में घुसे. यह छावनी श्रीनगर से 90 किलोमीटर दूर है.

एक अधिकारी ने बताया, "अलगाववादियों ने कैंप के भीतर चौकी पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. शुरुआती हमले में एक जूनियर ऑफ़िसर की मौत की सूचना मिली."

जैश-ए-मोहम्मद का प्रवक्ता होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति मुहम्मद हसन शाह ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया कि तीन आत्मघाती हमलावर कैंप के अंदर दाख़िल हुए थे.

भारतीय सेना (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, भारतीय सेना (फ़ाइल फ़ोटो)

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ शुरू में गोलीबारी रुक गई थी लेकिन यह दोबारा शुरू हो गई.

अधिकारियों के मुताबिक़ हमले में किसी को बंधक नहीं बनाया गया था और सभी अधिकारी गोलीबारी के दौरान मेस से निकलने में सफल रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक़ तेल के भंडार में आग लगने के बाद तीन बड़े धमाके सुनाई दिए. बाद में आग फैली जिसमें पांच लोग घायल हो गए.

इसमें बिजली ठीक करने का काम करने वाले एक आम नागरिक के घायल होने की भी सूचना मिली है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>