फ़ाइलों में दफ़न है नेताजी की मौत का राज़?

नेता जी बोस

इमेज स्रोत, Netaji Research Bureau

केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी सौ फ़ाइलें सार्वजनिक कर दी हैं.

आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फ़ाइलों में क्या है. क्या इनके सार्वजनिक होने के बाद बोस के जीवन के बारे में मौजूद सवालों से पर्दा उठेगा. पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा मानते हैं कि ये फ़ाइलें उनका जवाब दे सकती हैं.

बीबीसी संवाददाता वात्सल्य राय ने संस्कृति मंत्री महेश शर्मा से बात की. पढ़ें -

नेता जी सुभाष चंद्र बोस

इमेज स्रोत, GANDHI FILM FOUNDATION

आज़ादी के महानायक रहे सुभाष चंद्र बोस के बारे में बहुत सारे प्रश्नचिह्न थे, बहुत सारे रहस्य थे. आम देश की जनता और ख़ासकर युवा पीढ़ी, जिसके लिए वे प्रेरणा स्रोत थे, उनके बारे में जानने की इच्छा रखते है.

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके परिजनों से मिले थे, तो उन्होंने वायदा किया कि बहुत जल्दी ही हम नेताजी से जुड़ी सौ फ़ाइलें प्रथम चरण में सार्वजनिक करेंगे. लगभग पांच-सात दिन से मैं उन फ़ाइलों को देख रहा था. उनमें नेताजी के जीवन से संबंधित बहुत सारी बातें, उनके जीवन के संघर्ष उनकी मृत्यु से जुड़े जो बहुत सारे प्रश्नचिह्न थे.

इमेज स्रोत, AFP

उनके भाई ने लिखा है कि क्या आप मुझे बता सकते हैं कि उनकी मृत्यु कब हुई, कहां पर हुई, किस कारण हुई और देश के प्रधानमंत्री तक ने ये जवाब दिया है कि उनके पास इस बारे में कोई ठोस सबूत नहीं है. जो भी है, परिस्थितिजन्य सबूत है. उनके पास उसके बारे में कोई पुख़्ता जानकारी उपलब्ध नहीं थी.

तो ऐसे बहुत सारे सवाल थे लोगों के मन में, उनके जवाब इन फ़ाइलों में मिल सकते हैं. और फिर मैं समझता हूँ कि हम एक लोकतांत्रिक देश हैं.

आज़ादी की लड़ाई में नेताजी का योगदान कम नहीं था तो उनके बारे में जानने का हक देश की जनता को है.

नेता जी बोस की फ़ाइलें

इमेज स्रोत, Amitabha Bhattasali

इन फ़ाइलों में नेता जी की मृत्यु के बारे में जो पत्राचार हुआ वह है. फिर तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने नेताजी की नेशनल आर्मी (आज़ाद हिंद फ़ौज) के ख़ज़ाने में कितना पैसा था, इस पर एक चिट्ठी लिखी है कि मैं समझता था कि इसमें बहुत कुछ निकलेगा लेकिन इसमें कुछ नहीं निकला.

इसके अलावा इन फ़ाइलों में प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को लिखा नेताजी के भाई का एक पत्र है, उनके संघर्ष के बारे में जानकारी है कि वो किन रास्तों से कहां-कहां गए.

नेता जी परिजन

इमेज स्रोत, Narendra Modi

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री मोदी के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजन

खोसला और मुखर्जी कमीशन की 990 फ़ाइलें थीं. फिर कुछ और फ़ाइलें हमारे पास गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से भी आ रही हैं. अभी हमने फ़ैसला लिया है कि नेशनल आर्काइव 25 फ़ाइलें प्रतिमाह डिजिटाइज़ करेगा और फिर हम उन्हें सार्वजनिक करेंगे.

प्रधानमंत्री ने इन फ़ाइलों को सार्वजनिक करके हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मज़बूत किया है. अब कांग्रेस उसमें राजनीति ढूंढने का प्रयास करती रहे, तो यह उनके काम करने का तरीका है.

मैं देख रहा था कि नेताजी के रिश्तेदार 30 मिनट तक प्रधानमंत्री से एकांत में गुफ़्तगू करते रहे.

मैं समझता हूं कि सुभाष चंद्र बोस ने देश के लिए जो योगदान दिया है, देश की युवा पीढ़ी को उसे जानने का हक़ है.

(बीबीसी संवाददाता वात्सल्य राय से बातचीत पर आधारित)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>