बोस से जुड़ी 100 गोपनीय फ़ाइलें सार्वजनिक

इमेज स्रोत, AFP
केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 119वीं जयंती के मौक़े पर उनसे जुड़ी 100 गोपनीय फाइलों की डिजिटल प्रतियां सार्वजनिक कर दी हैं.
सुभाषचंद्र बोस के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शनिवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अभिलेखागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करते हुए कहा कि ''आज सभी भारतीयों के लिए विशेष दिन है.''

इमेज स्रोत, Amitabha Bhattasali
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राष्ट्रीय अभिलेखागार की सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 25 फाइलों की डिजिटल प्रतियां हर महीने इसी तरह जारी करने की योजना है.
23 जनवरी 1897 में जन्मे सुभाषचंद्र बोस ने भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया था.
उनकी मौत कैसे हुई, इस पर मतभेद रहा है. कहा जाता है कि 18 अगस्त 1945 को उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

इमेज स्रोत, Narendra Modi
नेताजी से जुड़ी फ़ाइलें सार्वजनिक करने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी. पश्चिम बंगाल सरकार उनसे जुड़ी 64 फ़ाइलें पहले ही सार्वजनिक कर चुकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








