सरकारों ने तथ्य और सत्य छिपाकर रखे: चंद्र बोस

इमेज स्रोत, Netaji Research Bureau

केंद्र सरकार शनिवार को आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनसे जुड़ी कुछ फ़ाइलों को सार्वजनिक करने जा रही है.

सरकार के इस फ़ैसले पर नेताजी के पड़पोते चंद्र बोस ने ख़ुशी जताई है.

उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी में नेताजी और आज़ाद हिंद फ़ौज का क्या योगदान था इसे अब तक छिपाकर रखा गया.

अब तक की सरकारों की यही नीति रही थी कि तथ्य और सत्य को छिपाकर रखा जाए.

इमेज स्रोत, Amitabha Bhattasali

पहली बार केंद्र सरकार ने नेताजी से जुड़े फ़ाइलों को सार्वजनिक करने का फ़ैसला किया है जिससे सच्चाई देश के सामने आएगी.

कोई भी देश तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक वह अपने इतिहास पर से पर्दा नहीं हटाएगा.

उनके मुताबिक उन्हें यह सूचना मिली है कि 100 फ़ाइलें सार्वजनिक की जाएंगी. हर महीने 25 फ़ाइलें सामने आएंगी.

चंद्र बोस का कहना है कि सरकार के पास नेताजी से जुड़ी हज़ारों फ़ाइलें हैं.

इमेज स्रोत, Amitabha Bhattasali

उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि 1945 के बाद नेताजी के साथ क्या हुआ? उनके मूल्यों और आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक और महत्वपूर्ण है जितने कि आज़ादी की लड़ाई के समय थे.

आज देश में सहिष्णुता और धर्मनिरपेक्षता की बात हो रही है. नेताजी ने इन बातों को सही मायने में आज़ाद हिंद फ़ौज में व्यवहार में लाए थे.

आज़ाद हिंद फ़ौज में हिंदू, मुस्लिम, सिख सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर खाते थे, रहते थे और लड़ाई लड़ते थे.

इमेज स्रोत, Narendra Modi

नेताजी की राजनीतिक विरासत संभालने के सवाल पर उनके पड़पोते ने कहा कि नेताजी जो बोल कर गए, उनकी जो विचारधारा थी उसके मुताबिक़ पूरा देश ही उनका परिवार था. उनकी विचारधारा को कोई भी आगे लेकर आ सकता है.

हमारा यह सौभाग्य है कि हम उनके परिवार में पैदा हुए. हम उनकी तरह तो कोई योगदान नहीं दे सकते लेकिन जो कुछ हो सकेगा वह ज़रूर करेंगे.

(बीबीसी संवाददाता वात्सल्य राय से बातचीत पर आधारित)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>