मालदा पर रिपोर्ट तलब करें राष्ट्रपति: भाजपा

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
पश्चिम बंगाल के मालदा में बीते दिनों हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति से दख़ल देने की अपील की है.
पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाक़ात की और उनसे अपील की कि वो इस घटना पर रिपोर्ट तलब करें.
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से कहा, ''इस मामले में हमने महामहिम राष्ट्रपति से कहा है कि आप अपने स्तर पर गवर्नर से रिपोर्ट मगांए और साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगेगे तो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए जो ख़तरा बांग्लादेश की सीमा के पास हो रहा है, उससे निपटने में मदद मिलेगी. ''
पश्चिम बंगाल में मालदा के कालियाचक क़स्बे में तीन जनवरी को हिंसा हुई थी जिसे विपक्ष साम्प्रदायिक हिंसा का मामला बता रहा है जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा है कि ये साम्प्रदायिक हिंसा नहीं थी.

इमेज स्रोत, VIPUL GUPTA BBC
भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हिंसा के लिए ज़िम्मेदार लोगों को बचाने का आरोप भी लगाया.
विजयवर्गीय ने कहा, ''पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं कर रही हैं. ये वोट बैंक की राजनीति के कारण देश की आंतरिक सुरक्षा को भी ख़तरा है क्योंकि उस भीड़ में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के भी नारे लगे हैं.''

पश्चिम बंगाल में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












