तीन मंदिर दो, 39997 मस्जिदें रखो: स्वामी

स्वामी

इमेज स्रोत, PTI

भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मुसलमानों के सामने तीन मंदिरों के बदले 39,997 मस्जिदें अपने पास रखने का प्रस्ताव रखा है.

स्वामी ने ट्वीट किया, "हम हिंदू मुस्लिमों को एक प्रस्ताव देते हैं. हमें तीन मंदिर दे दीजिए और 39,997 मस्जिदें अपने पास रखिए."

ग़ौरतलब है कि आरएसएस-भाजपा के नेता इसी तर्ज पर पहले भी बयान देते रहे हैं.

अयोध्या में बाबरी मस्जिद- रामजन्मभूमि की विवादित परिसर में राम मंदिर के निर्माण के विषय पर सुब्रह्मण्यम स्वामी दिल्ली विश्वविद्यालय में एक सम्मेलन करवा रहे हैं.

राम मंदिर अांदोलन

इमेज स्रोत, Getty

विवादों में घिरी उनकी इस पहल के तहत, ये सम्मेलन शनिवार को शुरू हुआ और रविवार तक चलेगा.

दिल्ली विश्वविद्यालय में इस सम्मेलन की इजाज़त दिए जाने का कांग्रेस और वामपंथी दलों से जुड़े छात्र संगठनों ने विरोध किया है और इसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए हैं.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक स्वामी ने सम्मेलन के दौरान दावा किया, "देश में 40 हज़ार से अधिक मंदिर ध्वस्त किये गए हैं पर हिंदुओं ने कभी उनके पुननिर्माण की मांग नहीं उठाई."

उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर, मथुरा में कृष्ण मंदिर और काशी विश्वनाथ पर समझौता नहीं हो सकता और अगर राम मंदिर बनता है तब दूसरों के लिए भी मार्ग प्रशस्त होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>