'सोनिया, राहुल की अदालत में पेशी मेरी कामयाबी'

सुब्रमण्यम स्वामी, नेता, भाजपा

इमेज स्रोत, PTI

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी इस आरोप को सिरे से ख़ारिज करते हैं कि उन्हें नेशनल हेरल्ड मामले की वजह से दिल्ली में बड़ा बंगला मिला है.

बीबीसी संवाददाता सुशीला सिंह से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके स्वामी ने कहा कि दिल्ली में बंगला उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं और उन्हें मोदी सरकार से कुछ नहीं मिला है.

उनका कहना है कि उन्हें 'ज़ेड' श्रेणी की सुरक्षा कांग्रेस शासनकाल में प्रधानमंत्री नरसिंह राव ने दी थी. बाद में यूपीए सरकार ने इसे घटा कर तमिलनाडु, कर्नाटक आंध्र प्रदेश तक सीमित कर दिया.

मौजूदा सरकार को लगा कि मुझे पूरे देश में ही ख़तरा है, तो उसने इसका दायरा बढा कर पूरे देश के लिए कर दिया.

दिल्ली में अदालत के बाहर सोनिया और राहुल गांधी

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इमेज कैप्शन, दिल्ली में अदालत के बाहर सोनिया और राहुल गांधी

स्वामी का दावा है, "इसी तरह सीआरपीएफ ने कहा कि मेरा मौजूदा घर छोटा है, वहां उन्हें दिक्कत होती है. लिहाज़ा, मुझे बड़ा घर दिया जाए और सरकार ने उनकी सिफ़रिश मान ली. घर मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है."

उन्होंने इस आरोप को भी ख़ारिज कर दिया कि सरकार उनके कंधे पर बंदूक रख कर सोनिया और राहुल को निशाना बना रही है.

उन्होंने कहा, "मैंने अदालत से कहा कि नेशनल हेरल्ड में राहुल और सोनिया गांधी ने घपला किया है. अदालत ने माना है कि प्रथम दृष्टि में ऐसा लगता है. अब वे दोनों नेता बताएं कि यह सच है या नहीं."

उन्होंने सोनिया के आत्मविश्वास से भरे होने के मुद्दे पर कहा, "इन दोनों का अदालत में पेश होना मेरी कामयाबी है. पहले वे कहते थे कि जमानत नहीं लेंगे. अब मुचलके पर जमानत ली है. अदालत ने यह भी कहा है कि आगे की कार्यवाही में भी उन्हें मौजूद रहना होगा. यदि वे लापता हो गए तो अदालत उनके पासपोर्ट जब्त कर सकती है. फिर बुला सकती है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>