'मोदी चालीसा पढ़े बिना हाज़मा ठीक नहीं होता'

नरेंद्र मोदी भाजपा नेताओं के साथ

इमेज स्रोत, EPA

दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ज़मानत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस को आत्मचिंतन की ज़रूरत है.

कांग्रेस को भ्रष्टाचार के साथ खड़ी पार्टी बताते हुए भाजपा उपाध्यक्ष मुख़्तार अब्बास नक़वी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''कोर्ट की लड़ाई कोर्ट में लड़िए. पूरा देश आपके परिवार की विरासत और उसकी सियासत को जानता है.''

मुख़्तार अब्बास नक़वी

इमेज स्रोत, PIB

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर नक़वी ने कहा, ''कुछ लोगों को प्रतिदिन सुबह उठते ही एक बार पीएमओ चालीसा, मोदी चालीसा पढ़ने की आदत है और जब वो ऐसा नहीं कर लेते, उनका हाज़मा ठीक नहीं होता.''

सुब्रमण्यम स्वामी

इमेज स्रोत, PTI

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को अदालत में खींचने वाले सुब्रमण्यम स्वामी को सरकारी बंगला दिए जाने की ख़बर पर नक़वी ने कहा, ''रॉबर्ट वाड्रा को किसने बंगला दिया था. कांग्रेस को होमवर्क करने की ज़रूरत है. सुरक्षा कारणों से कई लोगों को सरकारी मकान मिलते हैं.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>