मोदी को चाहिए सही सलाहकार: सीएनआर राव

इमेज स्रोत, PIB
देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित वैज्ञानिक सीएनआर राव का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सही सलाह मिलनी चाहिए.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राव ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री जल्द ही सही सलाह के लिए सही लोगों का चयन कर पाएंगे क्योंकि समाज और विज्ञान की समस्याओं का समाधान कोई एक इंसान या एक मंत्रालय नहीं कर सकता."
उन्होंने कहा कि मोदी को समझना होगा कि देश की प्राथमिकताएं क्या हैं. उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें सही सलाह मिलेगी और ऐसे लोग मिलेंगे जो उन्हें सही सलाह देंगे."

इमेज स्रोत, PTI
राव मानते हैं कि मोदी के पास विज़न है और वह देश के लिए कुछ करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी जो कहते हैं वह एकदम सही है, लेकिन हमें उनमें से कई काम करने की भी ज़रूरत है.
राव मानते हैं कि भारत में ग़रीबी से निपटने और पूरे समाज की भलाई के लिए 5-6 बड़े मिशनों पर काम करने की ज़रूरत है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








