भारत रत्न को मिलेगा जापान रत्न सम्मान

इमेज स्रोत, PIB
जाने-माने भारतीय वैज्ञानिक सीएनआर राव को जापान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की है.
चिंतानणी नागेश रामचंद्र राव 2014 में भारत रत्न से सम्मानित किए गए थे.
जवाहरलाल नेहरु उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्र ने एक <link type="page"><caption> विज्ञप्ति</caption><url href="http://www.jncasr.ac.in/newsview.php?id=266" platform="highweb"/></link> जारी कर कहा कि जापान के सम्राट ने उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की है.
उन्हें यह सम्मान विज्ञान में उनके योगदान और भारत-जापान के बीच विज्ञान के विकास में उनके योगदान के लिए दिय जा रहा है.
मशहूर रसायन विज्ञानी सीएनआर राव के विभिन्न विज्ञान पत्रिकाओं में 14 सौ से अधिक लेख और 45 से अधिक किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








