बिहार: मुठभेड़ में पांच नक्सलियों की मौत

इमेज स्रोत, Niraj Sinha
बिहार की राजधानी पटना से क़रीब 120 किलोमीटर दक्षिण में स्थित औरंगाबाद ज़िला के ढिबरा इलाक़े में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
स्थानीय पत्रकार नीरज सहाय ने बीबीसी को जानकारी दी है कि मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.
अभियान के बारे में सीआरपीएफ़ के आईजी अरुण कुमार कहते हैं कि कोबरा बटालियन की यह कार्रवाई शुक्रवार शाम क़रीब साढ़े पांच बजे हुई.

इमेज स्रोत, Niraj Sinha
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात अंधेरे और धुंंध के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया था. शनिवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
दोनों ओर से हुई गोलीबारी में बटालियन के एक हवलदार नागेंद्र प्रसाद को कंधे में गोली लगी है.
मारे गए नक्सलियों के पास से एक एके-47 और कारबाइन आदि हथियार बरामद किए गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








