बस्तर में 70 माओवादियों का आत्मसमर्पण

इमेज स्रोत, CG Khabar

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस ने 70 कथित माओवादियों के आत्मसमर्पण का दावा किया है. समर्पण करने वालों में 15 महिलाएं भी शामिल हैं.

पुलिस का दावा है कि उनके पास 120 माओवादी और उनके समर्थक स्वंय आत्मसमर्पण के लिए पहुंचे थे.

बस्तर के आईजी पुलिस एसआरपी कल्लुरी के अनुसार, "हमने सभी 120 मामलों का अध्ययन किया. हमारे पास 70 लोगों के नाम रिकॉर्ड पर थे जिसके बाद हमने उनका आत्मसमर्पण करवाया."

उन्होंने कहा, "हमने समर्पण करने वाले सभी माओवादियों को 10-10 हज़ार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी है."

इमेज स्रोत, CG Khabar

पुलिस का कहना है कि हाल के वर्षों में यह माओवादियों का सबसे बड़ा सामूहिक आत्मसमर्पण है.

इन कथित माओवादियों से पुलिस ने हथियार के नाम पर दो देसी बंदूक, एक पाइप बम और आईईडी बरामद किया है.

इसी महीने पुलिस ने सुकमा ज़िले में 26 कथित माओवादियों के आत्मसमर्पण का दावा किया था.

हालांकि बस्तर में कथित माओवादियों के आत्मसमर्पण पर सवाल उठते रहे हैं.

इमेज स्रोत, CG Khabar

यहां तक कि राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह के निवास पर हुए इसी तरह माओवादियों के सामूहिक आत्मसमर्पण के फ़र्जी साबित होने के बाद पुलिस की काफी आलोचना हो चुकी है.

इसके अलावा बस्तर में भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब पुलिस ने निर्दोष ग्रामीणों को माओवादी बता कर उनका कथित आत्मसमर्पण करवाया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>