'भूत मेले' पर पुलिस फ़ायरिंग, एक की मौत

इमेज स्रोत, Bhola Kumar
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
झारखंड के पलामू ज़िले में आयोजित होने वाले 'भूत मेले' में हुई पुलिस फ़ायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प में स्थानीय लोगों के साथ काफ़ी पुलिसवाले भी घायल हुए हैं.
पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.
मेले पर रोक
झरिवा नदी के तट पर लगने वाले सालाना भूत मेले में झाड़-फूंक करने वाले इकट्ठा होते हैं. सरकार ने इस बार इस मेले पर रोक लगा दी थी लेकिन स्थानीय लोग फिर भी बड़ी तादाद में जुटे.
मेले को हटाने पहुंची पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने इस घटना की पुष्टि की है. उनका कहना है कि ग्रामीणों के हमले में एक दर्जन से ज़्यादा पुलिस के जवान घायल हुए हैं.
पुसिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस फायरिंग में कम से कम आधा दर्जन स्थानीय लोग घायल हुए हैं. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़ हालात को नियंत्रण में करने के अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
वे ख़ुद भी हालात का जायज़ा लेने के लिए स्थानीय छतरपुर पुलिस थाने पहुंचे हैं.
कई घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है जबकि कुछ घायलों को ज़िला मुख्यालय लाया गया है.
हाइवे जाम
मारे गए स्थानीय व्यक्ति का शव रखकर ग्रामीणों ने बिहार जाने वाले राष्ट्रीय हाइवे को कई घंटे जाम रखा.

इमेज स्रोत, neeraj sahai
यह जगह पलामू ज़िला मुख्यालय से क़रीब 70 किलोमीटर दूर है.
मेले पर सरकारी रोक
झरिवा नदी के तट पर यह मेला कई दिनों से लगा है. यहां कथित तौर पर झाड़- फूंक, जादू-टोना के लिए लोग जुटते रहे हैं.
परंपरा के लिहाज़ से भी इस मेले से लोगों का जुड़ाव है.
मंगलवार को प्रशासन ने इस मेले पर रोक लगाने की घोषणा की थी. इसके साथ ही नदी के आसपास के इलाक़ों में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी गई थी.
प्रशासन ने स्थानीय मुखिया से भी कहा था कि लोगों को वहां जुटने से रोका जाए.
फिर भी लोग वहां हर साल की तरह जुटते रहे.
हिंसक झड़प
अधिकारियों का कहना है कि मेले पर रोक लगाने के लिए जब पुलिस पहुंची और कथित तौर पर झाड़फूंक करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, तो भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया
भीड़ को क़ाबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












