वैक्यूम क्लीनर से साफ़ होंगी सड़कें: केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगले साल अप्रैल से दिल्ली की सड़कों की वैक्यूम क्लीनर से सफ़ाई होगी.
केजरीवाल ने बुधवार को स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई कि वो एक जनवरी से लागू होने वाले ऑड-ईवन फ़ॉर्मूला लागू करने में मदद करेंगे और प्रदूषण रोकने के लिए लोगों को समझाएंगे.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक जनवरी से 15 जनवरी तक एक सम और दूसरे दिन विषम नंबर वाली निजी कारों को चलाने योजना लागू की जा रही है.
हालांकि कई लोग अव्यवहारिक बता कर इस योजना की आलोचना कर रहे हैं.
सम विषम फ़ॉर्मूला सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू होगा.
केजरीवाल ने कहा कि अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो वह इसे दो-तीन महीने बाद फिर दोहराएंगे.
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अब ट्रक रात आठ बजे की जगह 11 बजे के बाद ही घुस पाएंगे.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में कूड़ा जलाने वालों को रोकेगी और इसके लिए एक ऐप बनाया गया है.
केजरीवाल ने बताया कि उस पर तस्वीर भेजते ही उस जगह का पता लग जाएगा, जहां कूड़ा जलाया जा रहा है.


इमेज स्रोत, AFP
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












