डीडीसीए: सुब्रमण्यम ने लगाई डोभाल से गुहार

अजित डोभाल

इमेज स्रोत, AFP

डीडीसीए के कथित घोटाले की जांच कर रहे पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से जांच करने के लिए काबिल अधिकारियों के नाम सुझाने का अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में कथित घोटाले के आरोप लगाते हुए इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम लिया था.

जेटली एक दशक से अधिक समय तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे और 2013 में इस पद से हटे थे. वो इन सभी आरोपों को ख़ारिज करते हैं.

दिल्ली सरकार ने सुब्रमण्यम को उस आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है जो डीडीसीए के मामले की जांच कर रहा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सुब्रमण्यम के हवाले से कहा, "मैंने एनएसए को इसलिए चिट्ठी लिखी क्योंकि अजित डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अलावा बहुत काबिल पुलिस अधिकारी रहे हैं. वह इस स्थिति में हैं कि विभिन्न संस्थाओं में काबिल अधिकारियों की पहचान कर सकें और स्वतंत्र पुलिस अधिकारियों के नाम भेज सकें जो सतर्कतापूर्वक जांच कर सकते हों."

गोपाल सुब्रमण्यम

इमेज स्रोत, PIB

सुब्रमण्यम ने सोमवार को आयोग की कार्यवाही के सीधे प्रसारण पर ज़ोर दिया था ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

उन्होंने आयोग के अध्यक्ष का पद आधिकारिक रूप से ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा था कि आयोग का गठन संविधान के प्रावधानों के अनुरूप हुआ है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>