विकलांग नहीं दिव्यांग कहेंः मोदी

narendra modi

इमेज स्रोत, Reuters

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को विकलांग के बजाय दिव्यांग कहने का सुझाव दिया है.

मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में यह बात कही. उन्होंने कहा, "क्या हम विकलांग की जगह दिव्यांग शब्द को प्रचलित कर सकते हैं."

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं निरंतर आती हैं और चलती रहती हैं लेकिन ज़रूरी है कि योजनाएं हमेशा प्राणवान रहनी चाहिए.

मोदी ने कहा, "योजनाएं आख़िरी व्यक्ति तक जीवंत होनी चाहिए, फ़ाइलों में मृतप्राय नहीं, क्योंकि योजना सामान्य व ग़रीब व्यक्ति के लिए बनती हैं."

मन की बात

इमेज स्रोत, EPA

प्रधानमंत्री ने साथ ही बताया कि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफ़र स्कीम को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे बड़ी ‘डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम’ का स्थान मिला.

उन्होंने बताया कि नवंबर अंत तक क़रीब 15 करोड़ उपभोक्ताओं को पहल योजना का लाभ मिला है और उनके खाते में पैसे सीधे जाने लगे हैं.

उन्होंने साथ ही कहा कि ‘स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया’ का एक्शन प्लान 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.

मोदी ने कहा कि यह कार्यक्रम देश के युवाओं के लिए बहुत बड़ा अवसर है. देश के नौजवानों के पास प्रतिभा है लेकिन उन्हें अवसर चाहिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>