सलमान को बरी किए जाने के ख़िलाफ 'अपील करेंगे'

इमेज स्रोत, colors
महाराष्ट्र सरकार 2002 के 'हिट एंड रन' मामले में अभिनेता सलमान ख़ान को बरी किए जाने के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी.
स्थानीय पत्रकार अश्विन अघोर ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ़ से बुधवार को हाई कोर्ट में एक शपथ पत्र दायर किया गया जिसमें कहा गया है कि इस मामले में वो सुप्रीम कोर्ट जाएगी.
निचली अदालत ने इस मामले में सलमान ख़ान को पांच साल की सज़ा सुनाई थी, लेकिन हाई कोर्ट ने उन्हें पिछले दिनों बरी कर दिया था.
निचली अदालत ने सलमान ख़ान को 28 सितंबर 2002 को फुटपाथ पर सोए हुए लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का दोषी पाया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
लेकिन हाई कोर्ट ने निचली कोर्ट के फैसले को पलटते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष इस बात को साबित करने में नाकाम रहा है कि गाड़ी सलमान ख़ान ही चला रहे थे और वो हादसे के वक़्त शराब पिए हुए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








