हिट एंड रन मामले में सलमान को मिलेगी राहत?

- Author, सुप्रिया सोग्ले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
सलमान ख़ान को वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में मुंबई हाई कोर्ट से राहत मिलने के आसार नज़र आ रहे हैं.
बुधवार पूरे दिन चली अदालती कार्यवाही में न्यायाधीश एआर जोशी ने इस मामले में अपना फ़ैसला लिखवाना जारी रखा.
अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से सिर्फ़ वकील और पुलिस अधिकारी मौजूद थे, वहीं सलमान की ओर से उनकी बहन अलवीरा और मैनेजर रश्मा शेट्टी मौजूद रही.
अदालत ने माना कि अभियोजन पक्ष के पास इस बात के ठोस सबूत नहीं हैं कि सलमान ख़ान उस दिन गाड़ी चला रहे थे और वो नशे की हालत में थे, साथ ही घटनास्थल के पंचनामे में भी कई त्रुटिया मौजूद हैं.

अभियोजन पक्ष को बड़ा झटका तब लगा जब अदालत ने सलमान के पुलिस अंगरक्षक रवींद्र पाटिल के बयान को त्रुटिपूर्ण माना और कहा कि उनके बयान को भरोसेमंद नहीं माना जा सकता क्योंकि उनका बयान बार-बार बदला है.
फ़िलहाल अदालत को गुरुवार तक के लिए बर्खास्त किया गया है और सलमान को पेशी के लिए नहीं बुलाया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








