सलमान ख़ान बोरिंग हैं: अनुराग बासु

'बर्फ़ी' जैसी चर्चित फ़िल्म बनाने वाले निर्देशक अनुराग बासु मानते हैं कि सलमान ख़ान बोरिंग हैं.
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मुझे रणबीर कपूर के साथ काम करना पसंद है क्योंकि वो रिस्क लेने वाला एक्टर है न कि सलमान की तरह बोरिंग."
दरअसल अनुराग से पूछा गया था कि रणबीर कपूर की लगातार फ़्लॉप फ़िल्मों के बाद भी वह उनके साथ काम करने को क्यों तैयार हैं?
इसके जवाब में अनुराग ने रणबीर को एक विवधतापूर्ण एक्टर बताया.

उन्होंने सलमान से रणबीर की तुलना करते हुए कहा, "उसमें कुछ नया करने की चाहत है और वह नए रोल करने का रिस्क लेता है. इसलिए मैं उसके साथ काम करना चाहूंगा क्योंकि आज के सुपरस्टार सलमान की तरह वह सालों से एक ही तरह के रोल नहीं करता."
बताते हैं कि रणबीर और सलमान के बीच इतनी तल्ख़ी है कि अपनी फ़िल्म 'तमाशा' के प्रमोशन के लिए रणबीर 'बिग बॉस' के घर पर भी नहीं गए.
ऐसे में सलमान से उनकी इस अनचाही तुलना का असर कुछ बड़ा हो सकता है.
रणबीर इस पर प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं थे और सलमान की ओर से उनके प्रतिनिधि ने इसकी जानकारी न होने की बात कही लेकिन बात निकली है तो दूर तलक भी जा सकती है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












