'शत्रुता' की शुरूआत किसने की: शत्रुघ्न

इमेज स्रोत, AFP
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि 'दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जिन शब्दों का इस्तेमाल हमारे धांसू तेज़-तर्रार एक्शन हीरो पीएम के लिए किया है मैं उसका समर्थन नहीं करता हूं लेकिन हमें ख़ुद के अंदर झांककर देखना चाहिए कि इसे शुरू किसने किया?'
भारतीय जनता पार्टी सांसद ने इसी मामले पर अपने एक ट्वीट में लिखा है, "राजनीति में टाइमिंग ही सब कुछ होता है. ये छापों के लिए मुनासिब वक़्त नहीं था. मुझे उम्मीद है और मैं दुआ करता हूं कि इन छापों का विपरीत असर हम पर ना पड़े."
मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ काम कर रहे एक अधिकारी पर सीबीआई ने छापे मारे थे जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को 'कायर' और 'मनोरोगी' कहा था.

बीजेपी ये मांग कर रही है कि केजरीवाल इन शब्दों के लिए माफ़ी मांगे. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा है कि ये छापे वित्त मंत्री अरूण जेटली और दिल्ली क्रिकेट एसोशिएशन से जुड़ी फ़ाइलों की टोह लेने के लिए डाले गए हैं.
हाल के दिनों में कई मामलों पर पार्टी से अलग विचार रखने वाले मशहूर अदाकार सिन्हा ने कहा है कि दिल्ली के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय पर छापा मारने की सलाह किसने दी.
"पता नहीं किसने इस छापे की सलाह दी, वो भी तब जबकि संसद सत्र चालू है. आखिरकार, मुख्यमंत्री ना सिर्फ बहुत लोकप्रिय हैं बल्कि जनता के पसंदीदा नेता भी हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








