मुझे बिहार चुनाव से दूर रखा जा रहा है: शत्रुघ्न

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय जनता पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आरोप लगाया है कि बिहार में चुनाव प्रचार से उन्हें दूर रखा जा रहा है.
रविवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मेरी पार्टी के कार्यकर्ता, मित्र, समर्थक और शुभचिंतक हैरान हैं कि मैं क्यों चुनाव प्रचार में नहीं दिख रहा हूं. मैंने उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि ये मेरी मर्ज़ी से नहीं हो रहा है."
अपने बयानों से अक्सर पार्टी नेतृत्व के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी कहा कि उन्हें कुछ असुरक्षित स्थानीय नेता चुनाव प्रचार से दूर रख रहे हैं और वो इन नेताओं को भली भांति जानते हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, "मुहब्बत करने वाले, कम न होंगे लेकिन तेरी महफ़िल में हम नहीं होंगे."
इससे पहले भी सिन्हा दाल की बढ़ती क़ीमतों को लेकर अपनी पार्टी पर निशाना साध चुके हैं.
यही नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव से उनकी नज़दीकियां भी पार्टी नेतृत्व के लिए सिरदर्द रही हैं.
पहले भी बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा के ख़राब प्रदर्शन की आशंका जता चुके शत्रुघ्न ने ट्वीट किया, "फिर भी, बिहार और उसके लोगों के व्यापक हित में मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि हमारे लोगों को मतदाताओं की समर्थन और भरोसा मिले."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













